झारखंड में बीजेपी विधायक दल के नेता रघुवर दास ने आज सीएम पद की शपथ ली. ओबीसी नेता रघुवर दास राज्य के पहले गैर-आदिवासी सीएम बने हैं. रघुवर दास के साथ बीजेपी के सीपी सिंह, लुईस मरांडी, नीलकंठ मुंडा के साथ आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है. बिरसा मुंडा स्टेडियम में हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी शामिल होना था लेकिन खराब मौसम की वजह से ये रांची नहीं पहुंचे.
समारोह में हेमंत सोरेन, रमन सिंह, सुशील मोदी, राम कृपाल यादव, अर्जुन मुंडा, राधा मोहन सिंह, सुदर्शन भगत, वेंकैया नायडू, देवेंद्र फड़नवीस, नितिन गडकरी सहित बीजेपी के कई बड़े नेता मंच पर मौजूद रहे. शपथग्रहण समारोह के लिए बनाया गया 112 फीट लंबा मंच बनाया गया था. स्टेडियम के आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.I would like to congratulate Shri Raghubar Das on taking over as Jharkhand CM & convey my best wishes to him.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 28, 2014

शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे कई सीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को झारखंड के नये सीएम रघुवर दास के शपथ ग्रहण में अपने मंत्रिमंडल के अनेक सहयोगियों और देश के अनेक मुख्यमंत्रियों के साथ शामिल होना था. लेकिन लेकिन मौसम खराब होने की वजह से पीएम मोदी और अमित शाह रांची नहीं जा सके.
Was to travel to Jharkhand to attend the oath taking ceremony of Shri Raghubar Das but am unable to do so due to weather conditions.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 28, 2014
दूसरी ओर अपने मंत्रिमंडल के स्वरूप के बारे में विस्तार से चर्चा करने के लिए रघुवर दास शनिवार को दिल्ली में थे. पार्टी सूत्रों के अनुसार उनकी मुलाकात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से हुई. राज्य निर्माण के 14 वर्षों बाद बीजेपी-आल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन के चुनाव पूर्व गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 42 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल किया है और रघुवर दास राज्य के दसवें सीएम होंगे.
झारखंड के दसवें सीएम होंगे रघुवर दास
बीजेपी नेता रघुवर दास चौदह वर्षों के झारखंड के इतिहास में राज्य के पहले गैर आदिवासी सीएम होंगे. वह राज्य के दसवें सीएम होंगें. रघुवर दास से पहले राज्य में कुल नौ सीएम बन चुके हैं और यहां तीन बार राष्ट्रपति शासन भी लगाया जा चुका है. राज्य गठन के तुरंत बाद 15 नवंबर, 2000 को बीजेपी के बाबूलाल मरांडी को राज्य का पहला सीएम बनाया गया था और वह 17 मार्च, 2003 तक राज्य के सीएम रहे, जब पार्टी के अंदरूनी विद्रोह और जदयू के चलते राज्य में सत्ता परिवर्तन हुआ और 18 मार्च 2003 को बीजेपी के अर्जुन मुंडा को सीएम बनाया गया और वह अपने पहले कार्यकाल में दो मार्च, 2005 तक राज्य के सीएम रहे.
विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी और आजसू गठबंधन के बहुमत में आने के बाद बीजेपी के रघुवर दास को रविवार को राज्य के दसवें सीएम के रूप में शपथ दिलाई जायेगी. नई विधानसभा में बीजेपी के 37 और उसके गठबंधन सहयोगी आजसू के पांच विधायक विजयी हुए हैं. इसके अलावा मुख्य विपक्ष की भूमिका में इस बार झामुमो होगी जिसके 19 सदस्य चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं. आठ विधायक झाविमो के और छह कांग्रेस और छह अन्य के हैं.