झारखंड के पलामू में कोबरा ने एक व्यक्ति को डस लिया. इसके बाद पीड़ित के बेटे ने सांप को बोरी में बंद किया और अस्पताल पहुंच गया. इमरजेंसी वार्ड में जाकर युवक ने डॉक्टर को सांप दिखाकर कहा कि इस सांप ने मेरे पिता को काटा है. यह नजारा देख डॉक्टर हैरान रह गए. इस मामले में युवक का कहना है कि सही इलाज के लिए सांप लेकर आया था, जिससे कि डॉक्टर ठीक से पिता का इलाज कर सकें.
जानकारी के अनुसार, यह मामला रहला थाना क्षेत्र के बी मोड़ के पास गोदर माना गांव का है. यहां रहने वाले एक शख्स के घर में कोबरा सांप घुस गया था. सांप ने एक व्यक्ति को डस लिया. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. घर में चीख पुकार मच गई. इसी बीच पीड़िता के बेटे ने सांप को पकड़कर बोरी में बंद कर लिया और पिता के साथ अस्पताल पहुंच गया.
इमरजेंसी वार्ड में मरीज के बेटे ने बोरी में बंद सांप डॉक्टर को दिखाया और कहा कि इसी सांप ने मेरे पिता को काटा है. अस्पताल में सांप को देख सभी डर गए. डॉक्टरों ने सांप को फौरन अस्पताल से बाहर ले जाने को कहा. इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने बताया कि मरीज को उसके परिजन इलाज के लिए लेकर आए थे. मरीज का बेटा सांप को भी बोरी में लेकर आया था. फिलहाल मरीज का इलाज किया जा रहा है.
सूचना पर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के लोग पहुंचे अस्पताल
वहीं पीड़ित मरीज के बेटे ने कहा कि घर में सांप को पकड़ने के दौरान सांप ने पिता को डस लिया था. इसके बाद उसने जड़ी बूटी के सहारे पिता की जान बचाने की कोशिश की, फिर सब लोगों के कहने पर इलाज के लिए यहां अस्पताल आया. इस दौरान सूचना मिलने के बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के लोग अस्पताल पहुंचे और सांप को अपने कब्जे में लेकर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.