scorecardresearch
 

डेंगू की चपेट में आ रहा रांची, अब तक दो की मौत, 100 से ज्यादा बीमार

दिल्ली में इस बार डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप भले ही कम दिख रहा हो, लेकिन अन्य राज्य इसकी चपेट में आते दिख रहे हैं. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक महीने के अंदर 11 लोगों की मौत हो गई तो अब झारखंड की राजधानी रांची में 2 लोगों की जान चली गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

रांची में चिकनगुनिया के साथ-साथ डेंगू ने काफी तेजी से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है. डेंगू की वजह से राजधानी रांची में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है और इसकी चपेट में अब तक 100 से अधिक लोग आ चुके हैं. यह आंकड़े सिर्फ रांची के हैं, जबकि राज्य के दूसरे जिले भी इसकी चपेट में हैं.

अब तक राज्य के नौ जिलों के तीन दर्जन से अधिक लोग डेंगू की चपेट में हैं जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है. दरअसल, बरसात के पहले नालियों की सफाई नहीं होने की वजह से रांची में जलजमाव की स्थिति हो गई है. इस बीच राज्य में डेंगू और चिकनगुनिया मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.

रिम्स में पीड़ितों की भरमार

Advertisement

रांची के रिम्स अस्पताल का आइसोलेशन वार्ड इन दिनों डेंगू और चिकनगुनिया से प्रभावित लोगों से भरा पड़ा है. इनमें से अधिकतर ऐसे जगहों के रहने वाले हैं जो शहर के बीच में है. खासतौर पर हिंदपीढ़ी इलाका इसकी जबरदस्त चपेट में है. यहां के दो लोगों की मौत डेंगू की वजह से हो चुकी है.

साथ ही शहर के विभिन्न अस्पतालों में बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. दरअसल रांची नगर निगम के द्वारा नालियों की सफाई नहीं किए जाने की वजह से ज्यादातर इलाकों में जलजमाव हो रहा है. ऐसे में मच्छरजनित बीमारियों का प्रकोप काफी तेजी से फैल रहा है.

कांग्रेस के पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय ने कहा है कि सभी पार्षद मिलकर शहर की गंदगी और नाले की सफाई करें. वहीं मेयर आशा लकड़ा के मुताबिक इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था. इस बार पूरी बस्ती में चिकनगुनिया फैला हुआ है.

राज्य के नौ जिले डेंगू की चपेट में

राज्य में रांची के अलावा पूर्वी और पश्चिम सिंघभूमि, लातेहार, सराईकेला, गढ़वा, गिरिडीह, कोडरमा और सिमडेगा जिले भी डेंगू के चपेट में हैं. बीते सालों में रांची में चिकनगुनिया के मरीज जरूर सामने आते रहे है, लेकिन इस बार चिकनगुनिया के साथ-साथ डेंगू ने जिस कदर पैर पसारा है उससे स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगर निगम भी सकते में है.

Advertisement

समय पर सफाई नहीं होने और लगातार हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं और इनमें जमा पानी मच्छरों को पनपने का सबसे मुफीद जगह है. हालांकि नगर निगम की माने तो वो इस समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह से तत्पर है. निगम के कर्मचारी अब घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा की जांच कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement