scorecardresearch
 

PM की ड्रीम योजना में 'फर्जीवाड़ा', पुरुष BJP नेता को बना दिया महिला किसान

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी को भी महिला किसान के तौर पर लाभार्थी दिखाया गया है.

Advertisement
X
बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी
बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा
  • खुद बीजेपी नेता ने ट्वीट करके दी जानकारी

झारखंड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी को भी महिला किसान के तौर पर लाभार्थी दिखाया गया है. खुद कुणाल षाडंगी ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिये शेयर की है. उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की है.

पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने कहा कि उनका जेंडर बदल दिया गया, चूंकि वे इनकम टैक्स देते हैं, इसलिए उनका बेनेफिशियरी स्टेटस भी इनएक्टिव है. उन्हें ना तो आवेदन करने और इसे भेजने का पता लगा और ना ही उनके खाते में राशि भेजने की कार्रवाई बंद किये जाने की सूचना मिली.

गौरतलब है कि देशभर में किसान सम्मान निधि का लाभ फर्जी तरीके से कई किसानों को दिये जाने का मसला सामने आया है. सरकार का दावा रहता है कि इस स्कीम के लिये योग्य पात्रों को ही लाभ मिलता है. ऑनलाईन आवेदन और अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने पर ही यह लाभ दिया जाना है, लेकिन हकीकत कुछ और भी सामने आ रही है. 

बीजेपी नेता को मिली 6 किस्तें

करोड़पतियों, आयकर प्रदाताओं को भी इसका लाभ दिये जाने की खबर है. झारखंड में भी इससे संबंधित केस सामने आने लगे हैं. कुणाल षाडंगी के खाते में अब तक 6 किस्तों में 12 हजार रुपये आ चुके हैं. उनका बहरागोड़ा सेंट्रल बैंक में उनकी मां के साथ एक ज्वाइंट एकाउंट है. यह कई सालों से बंद है. इसी खातें में पैसे भेजे गये हैं जो अब तक ऐसे ही पड़े हैं. 

Advertisement

पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने कहा कि सरकार चाहे तो इस पैसे को वापस ले ले. दिलचस्प यह है कि उन्होंने किसान सम्मान निधि के लिये कभी कोई आवेदन ही नहीं किया. कुणाल के चाचा (पिता दिनेश कुमार षाडंगी के छोटे भाई) द्विजेन षाडंगी के बैंक एकाउंट में भी दो किस्तों में 4 हजार भेजे गये हैं. 

गौरतलब है कि राज्य में 30,74,594 किसानों को किसान सम्मान निधि के दायरे में रखा गया है. अभी 15 लाख 46 हजार से अधिक किसानों को हर साल तीन किस्त में 6 हजार रुपये मिल रहे हैं. सम्मान निधि के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है. मुखिया द्वारा स्वीकृत वंशावली, जमीन रिकॉर्ड, आधार कार्ड, पांच एकड़ से अधिक जमीन नहीं होने संबंधी सेल्फ अटेस्टेड कागजात और अन्य योग्यताओं को दिखाना होता है.

 

Advertisement
Advertisement