झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के इस कथन से माहौल हलका-फुलका हो गया कि ‘मैं एक्टिंग सीएम हूं लेकिन मैं एक्टिंग कर नहीं रहा हूं.’ झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, ‘मैं एक्टिंग सीएम हूं लेकिन मैं एक्टिंग कर नहीं रहा हूं.
उन्होंने कहा कि मैंने मंच पर आने के पहले राज्यपाल महोदय से पूछा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने के लिए राष्ट्रपति की अधिसूचना आ गई है क्या? इसके जवाब में उन्होंने बताया कि अभी उनकी स्वीकृति नहीं आई है. मुंडा ने कहा कि राष्ट्रपति की अधिसूचना आ जाने के बाद वह पूर्व मुख्यमंत्री हो जाएंगे, जबकि फिलहाल वह कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं.
उन्होंने ने कहा, ‘यह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम इस बात की नजीर है कि झारखंड के लोग चाहें तो वह कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘हम सब की जिम्मेदारी है कि राज्य को सही दिशा में आगे ले जायें. झारखंड को एक प्रगतिशील राज्य में तब्दील करें.’
उन्होंने कहा, ‘यदि हम सब मिलजुल कर काम करेंगे तो कोई कारण नहीं है कि झारखंड को हम नई दिशा नहीं दे सकते हैं.’ मुंडा ने अमिताभ चौधरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके संकल्प और मेहनत का नतीजा यह स्टेडियम है. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड की मिट्टी के लाल हैं धोनी और अब इस स्टेडियम के निर्माण से झारखंड में उनके जैसे मिट्टी के अनेक सपूत पैदा होंगे.