scorecardresearch
 

झारखंड: कोयला तस्कर ने हवा में उड़ाए नोट, पुलिसकर्मी उसे छोड़ चुनने लगे पैसे, चली गई नौकरी

झारखंड के रामगढ़ में सड़क पर फैले रिश्वत के पैसों को चुनते हुए वीडियो सामने आने के बाद 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल पुलिस ने एक कोयला तस्कर को रोका था जिसके बाद उसने हवा में नोट उड़ा दिए. पुलिसकर्मी उसे छोड़कर उस नोट को चुनने में लग गए जिसका वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

झारखंड के रामगढ़ जिले में अवैध रूप से कोयला ले जा रहे एक मोटरसाइकिल सवार को जब पुलिस ने पकड़ा तो आरोपी हवा में नोट उड़ाने लगा. ये देखकर पुलिसकर्मी उसे छोड़कर सड़क पर बिखरे नोटों को चुनने में जुट गए. 

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद रिश्वत लेने के आरोप में 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. सड़क से पैसा चुनने के आरोप में एक एएसआई को भी निलंबित किया गया है. 

ये सभी वीडियो में रिश्वत के रूप में सड़क पर फेंके गए नोटों को उठाते हुए नजर आ रहे थे. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद रामगढ़ जिला पुलिस मुख्यालय ने इसकी जांच के आदेश दिए थे.

पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने कहा, 'हमने उस वीडियो का संज्ञान लिया है जिसमें गश्त ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मी अवैध रूप से कोयला ले जा रहे एक मोटरसाइकिल चालक द्वारा रिश्वत के रूप में सड़क पर फेंके गए पैसे उठाते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा, मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए गए हैं."

Advertisement

उन्होंने कहा, 'रामगढ़ उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) किशोर कुमार रजक ने जांच की और आरोपों को सही पाया, जिसके बाद रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हुए सभी चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया.' उन्होंने कहा कि इस तरह का कृत्य किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement