scorecardresearch
 

रेल पटरी से फिश प्लेट नदारद, कर्मचारी के अलर्ट से बाल-बाल बची एक ट्रेन

रेलवे के अधिकारियों का कहना है इस इलाके में माओवादियों का बोलबाला है और उन से लगातार खतरा बना रहता है. इस मामले में कोडरमा के नवल शाही थाने में रेल लाइन का फिश प्लेट चोरी होने के बारे में एफआईआर दर्ज करा दिया गया है.

Advertisement
X
रेलवे ट्रैक
रेलवे ट्रैक

झारखंड में कोडरमा से नवल शाही के बीच जा रही पैसेंजर ट्रेन को महेशपुर और नवल शाही के बीच सुबह-सुबह समय रहते रोक लिया गया. इस रेलवे ट्रैक पर महेशपुर नवल शाही के बीच 26वें किलोमीटर की दूरी पर रेल पटरियों से फिश प्लेट और उसके नट बोल्ट गायब पाए गए उसके बाद रेल कर्मचारियों ने पैसेंजर ट्रेन को पहले ही रोक लिया.

रेलवे के अधिकारियों का कहना है इस इलाके में माओवादियों का बोलबाला है और उन से लगातार खतरा बना रहता है. इस मामले में कोडरमा के नवल शाही थाने में रेल लाइन का फिश प्लेट चोरी होने के बारे में एफआईआर दर्ज करा दिया गया है. ऐसे में यह साफ संकेत है कि एक रेल कर्मचारी की चौकसी के चलते 26 जनवरी के दिन रेल हादसा कर डराने की साजिश नाकाम हो गई.

Advertisement

दरअसल हर रोज की तरह अपनी गैंगमैन ड्यूटी पर निकले रामस्वरूप को नवल शाही क्षेत्र में रेल पटरियों की फिश प्लेट और नट बोल्ट गायब मिले. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अपने उच्च पदस्थ रेलवे अधिकारियों को दी. इसके तुरंत बाद उन्होंने इस जगह पर लाल झंडा लगा कर आने वाली ट्रेन को रुकवाया. इसकी सूचना आरपीएफ को भी दी गई और मौके पर आरपीएफ के अधिकारी और जवान भी पहुंचे उसके बाद कोडरमा से फिश प्लेट मंगाकर रेलवे ट्रैक को दुरुस्त किया गया.

माओवादियों ने चिपकाए थे पर्चे
इस घटना की प्राथमिकी रिपोर्ट नवल साहिब थाने में दर्ज करा दी गई है. रेलवे बोर्ड के आला अफसरों के मुताबिक झारखंड में रेलवे को हमेशा ही माओवादियों से खतरा बना रहता है लिहाजा रेल कर्मचारियों को पूरी तरह से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. इस इलाके में रेलवे स्टेशनों पर 26 जनवरी के विरोध में जगह-जगह माओवादियों ने पर्चे भी चिपकाए थे.

हादसों से परेशान है रेल मंत्रालय
बार-बार हो रहे रेल हादसों से परेशान रेल मंत्रालय स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और अपने सभी कर्मचारियों को पूरी तरह से सतर्क रहने का निर्देश दिया है. रेल मंत्रालय ने रात में चलने वाली सभी ट्रेनों में किसी न किसी क्लास वन ऑफिसर के फुट प्लेटिंग के भी आदेश दिए हैं. इन सबके बीच उग्रवाद प्रभावित इलाकों में रेलवे ने रेलगाड़ियों को थोड़ा कम रफ्तार पर चलाने के मौखिक आदेश भी दिए हैं.

Advertisement
Advertisement