scorecardresearch
 

नेत्रहीन टुम्पा ने CM रघुवर दास को रुलाया

यूट्यूब पर 13 साल की उस मखमली आवाज ने पहले ही जादू बिखेर दिया है, वहीं रांची की टुम्पा की सुरीली आवाज के कद्रदानों में मुख्यमंत्री रघुवर दास का नाम भी जुड़ गया है. लेकिन सबसे यादगार पल वह रहा जब आंखों के बदले सुर की रोशनी बिखेरने वाली टुम्पा की आवाज सुनकर सीएम की आंखें भर आईं.

Advertisement
X
टुम्पा की आवाज सुनकर भावुक हुए रघुवर दास
टुम्पा की आवाज सुनकर भावुक हुए रघुवर दास

यूट्यूब पर 13 साल की उस मखमली आवाज ने पहले ही जादू बिखेर दिया है, वहीं रांची की टुम्पा की सुरीली आवाज के कद्रदानों में मुख्यमंत्री रघुवर दास का नाम भी जुड़ गया है. लेकिन सबसे यादगार पल वह रहा जब आंखों के बदले सुर की रोशनी बिखेरने वाली टुम्पा की आवाज सुनकर सीएम की आंखें भर आईं.

गुरुवार को झारखंड के सीएम रघुवर दास टुम्पा को सुनने उसके स्कूल पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने नेत्रहीन टुम्पा को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. इस मुलाकात के दौरान टुम्पा और सीएम ने एक-दूसरे से खूब बातचीत भी की. टुम्पा ने सीएम को लता मंगेशकर का गाया देशभक्ति‍ गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' गाकर सुनाया.

गौरतलब है कि बीते दिनों youtube पर टुम्पा गुप्ता का वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह 'आशिकी 2' फिल्म का गाना 'सुन रहा है न तू' गा रही है. इस वीडियो को सिर्फ 24 घंटे में ही हजारों लोगों ने पसंद किया.

टुम्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर उसका एक सपना पूरा हो गया है और वह अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलना चाहती है. मुख्यमंत्री ने उसे PM से मिलवाने का आश्वासन भी दिया है. सीएम ने कहा, 'बच्ची पर मां सरस्वती की कृपा है.'

Advertisement

यूट्यूब पर टुम्पा का वीडियो-

Advertisement
Advertisement