scorecardresearch
 

राज्‍य सेवा परीक्षाओं में विकलांगों को मिलेंगे लेखक: मुंडा

झारखंड के मुख्‍यमंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्‍य सेवा परीक्षाओं में निशक्‍त व्‍यक्तियों को परीक्षा में शामिल होने के समान अवसर देने के लिए लेखक समेत आवश्‍यक सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के लिए निर्देश दिए हैं.

Advertisement
X
अर्जुन मुंडा
अर्जुन मुंडा

झारखंड के मुख्‍यमंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्‍य सेवा परीक्षाओं में निशक्‍त व्‍यक्तियों को परीक्षा में शामिल होने के समान अवसर देने के लिए लेखक समेत आवश्‍यक सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के लिए निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री के प्रवक्ता ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार अंध (कम दृष्टि, दोनों हाथ एवं बांह में चलने में नि:शक्ता तथा सेरेब्रल पाल्सी से ग्रसित अभ्‍यर्थियों) को वैसे लेखक स्क्राईब करने की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिनकी शैक्षणिक योग्यता भर्ती परीक्षा हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता से एक ग्रेड नीचे होगी तथा जिन्हें अंतिम शैक्षणिक परीक्षा में 50 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त होंगे.

अभ्‍यर्थी पर नहीं पड़ेगा बोझ
स्क्राईब: लेखक की व्यवस्था एवं उनका भुगतान झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा किया जाएगा. ऐसे अभ्‍यर्थियों को परीक्षा में प्रति घंटा 20 मिनट की दर से अतिरिक्त समय दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement