पहलगाम में ज़िप-लाइन ऑपरेटर मुज़म्मिल कुमार द्वारा कथित तौर पर 'अल्लाह हू अकबर' कहने के बाद उन्हें एनआईए ने हिरासत में लिया और अब भी उनसे पूछताछ जारी है, जिसके तहत उन्हें रोज़ाना पुलिस स्टेशन जाना पड़ता है। इस घटनाक्रम के बाद पहलगाम के अन्य सर्विस प्रोवाइडर जैसे घोड़ेवाले और गाइड भी जांच के दायरे में हैं, जिससे उनकी आजीविका और क्षेत्र में भय का माहौल है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, "जिसने ये किया है उन दरिंदों को पकड़े और सबके सामने उनको लाये तो कश्मीर की जो इंसानियत है वो भी सामने फिर से आ जाएगी।"