जम्मू-कश्मीर में नई वोटर लिस्ट बनाने की घोषणा मात्र से वहां के पारम्परिक राजनीतिक दलों में हड़कम्प मच गया है. दरअसल, धारा 370 और 35ए के रहते वहां पंचायत से लेकर विधानसभा चुनावों तक केवल स्थानीय नागरिकों को ही वोट डालने का अधिकार था. इन दोनों धाराओं के हट जाने के बाद अब जो भी भारतीय वहां रह रहा है या ड्यूटी कर रहा है, अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकता है यानी कश्मीर में वोट डाल सकता है. वहां रह रहे गैर कश्मीरियों की संख्या काफी है. धारा 370 हटने के पहले की वोटर लिस्ट में कुल 76 लाख वोटर थे. नए नियमों के तहत तकरीबन 25 से 27 लाख नए वोटर जुड़ जाएंगे. देखें वीडियो.