जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन के बाद उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली का दौरा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। यह माना जा रहा है कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने पर सहमत हो गई है। सूत्रों के अनुसार, इसी नवंबर में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल सकता है।