जम्मू-कश्मीर: उधमपुर के टांडे पार्क में गर्मी से बचने के लिए हिरणों के लिए वन्यजीव संरक्षण विभाग द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं. हिरणों के शेटर को लगातार पानी से ठंडा रखा जा रहा है. साथ ही हिरणों को तरबूज खाने के लिए दिया जा रहा है.