भारत के गणतंत्र दिवस परेड में इस वर्ष पहली बार लद्दाख की नुब्रा वैली से डबल-हंप्ड बैक्ट्रियन ऊंट शामिल किए गए हैं. ये ऊंट अत्यधिक ठंड और पतली हवा में भी जीवित रहने में सक्षम होते हैं और –40 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान सहन कर सकते हैं. भारतीय सेना के रिमाउंट और वेटरनरी कॉर्प्स में शामिल ये ऊंट ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में अंतिम आपूर्ति और पेट्रोलिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में सहायक हैं.