scorecardresearch
 

जिस्मानी संबंध बनाने नहीं दिया, तो नई बीवी को मार डाला

जम्मू के सीमावर्ती राजौरी इलाके में पुलिस ने एक नवविवाहिता के कत्ल के इल्जाम में उसके पति को गिरफ्तार कर इस मामले को सुलझा लेने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपनी पत्नी का कत्ल इसलिए किया, क्योंकि उसकी पत्नी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया

Advertisement
X
हत्या की श‍िकार बनी नई-नवेली दुल्हन
हत्या की श‍िकार बनी नई-नवेली दुल्हन

जम्मू के सीमावर्ती राजौरी इलाके में पुलिस ने एक नवविवाहिता के कत्ल के इल्जाम में उसके पति को गिरफ्तार कर इस मामले को सुलझा लेने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपनी पत्नी का कत्ल इसलिए किया, क्योंकि उसकी पत्नी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया.

आरोपी की यह दूसरी शादी थी. नई पत्नी उसकी उम्र की आधी थी. उसकी पहली पत्नी के चार बच्चे थे, जिसे लेकर भी दोनों में कुछ तनाव बना हुआ था. आशंका है कि इसके चलते भी कत्ल को अंजाम दिया गया.

राजौरी के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए जिस 22 साल की कौसर बेगम का शव आया, उसकी शादी करीब दो हफ्ते पहले ही जिले के केल्लर गांव से नैनसुख गांव के 45 साल के वजारत इकबाल से हुई थी. लेकिन, शादी के दो हफ्ते बाद ही जिस कौसर बेगम को परिवारवालों ने डोली में ससुराल भेजा था, उसका शव को जैसे ही गांव के खेत में मिला, पूरे जिले में सनसनी फैली गई. पुलिस को भी जैसे ही इस शव के बारे में पता चला, उसने फौरन उसे कब्जे में ले लिया.

पुलिस के मुताबिक, कैसर बेगम की मौत धारदार हथियार से गला कटने की वजह से हुई है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वजारत की यह दूसरी शादी थी. पहली पत्नी से 4 बच्चे थे और वजारत ने इन बच्चों की जानकारी कैसर बेगम को नहीं दी थी.

Advertisement

चश्मदीदों के मुताबिक, 7 जुलाई को वजारत इकबाल के घर पर कई लोग ठहरे हुए थे. उस दिन सभी लोग रात 12 बजे तक जाग रहे थे. चश्मदीद यह भी दावा कर रहे हैं कि उस रात दोनों के बीच सब ठीक था. अगली सुबह को सभी को रोजे की तैयारी के लिए जल्दी उठना था. लेकिन अगली सुबह कैसर बेगम को कमरे में न पाकर सब परेशान हो गए. उसे ढूंढने की काफी कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं मिली.

पुलिस का पहला शक जब पति पर गया और उससे पूछताछ की गई, तो उसने यह कबूल कर लिया कि उसी ने कैसर बेगम की हत्या की है. पुलिस के मुताबिक, जब से कौसर बेगम की शादी 45 वर्षीय वजारत इकबाल से हुई, तब से दोनों में कोई जिस्मानी संबंध नहीं बने. पुलिस का कहना है कि कौसर बेगम ने वजारत इकबाल को शादी से पहले कभी नहीं देखा था और घरवालों ने गरीबी की वजह से उससे शादी करवा दी थी. वजारत ने कई बार अपनी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, मगर कौसर ने उसकी उम्र और चार बच्चों को देखकर इनकार कर दिया.

बच्चों के सवाल पर वजारत ने कैसर से सुलह करनी चाही, लेकिन वह उसके बच्चों के साथ रहने को तैयार नहीं थी. इसी के चलते उसने कैसर की हत्या करने की ठान ली. हत्या की सुबह वह कैसर को नजदीक के चश्मे (छोटी नदी) के पास हत्या के मकसद से लेकर गया और धारदार हथियार से हत्या कर दी. उसने अपनी पत्नी से कहा कि नमाज पढ़ने से पहले हम दोनों को चश्मे में सुबह चार बजे नहाना चाहिए. दोनों वहां नहाने के बहाने गए और वहीं आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement

राजौरी के एसएसपी मुबासिर लतीफी ने कहा, 'पुलिस इस हत्याकांड की जांच अभी भी कर रही है. अगर इस हत्या को अंजाम देने में किसी और शख्स का भी हाथ हुआ, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.'

Advertisement
Advertisement