उत्तरी कश्मीर के सुंबल बांदीपोरा में स्थित सीआरपीएफ के कैंप पर सोमवार सुबह आतंकी हमला हुआ है. यह कैंप उत्तरी कश्मीर में सीआरपीएफ के 45वें बटालियन का मुख्यालय है.
खबरों के मुताबिक सीआरपीएफ और पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी मार गिराए गए हैं. आतंकियों को ढेर करने के बाद सीआरपीएफ जवानों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए.
WATCH: CRPF jawans raise 'Bharat Mata ki Jai' slogans after thwarting suicide attack attempt by fidayeen terrorists on camp in Bandipora,J&K pic.twitter.com/r0ileu4MRR
— ANI (@ANI_news) June 5, 2017
बांदीपुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान भी चलाया हुआ है. किसी सुरक्षाबल के हताहत होने की खबर नहीं है. फिदाइन हमलावरों की योजना शिविर के अंदर पहुंचने और एक सुविधाजनक जगह पर नियंत्रण करने की थी, जहां से वो मुठभेड़ को आगे बढ़ा सकें. उसके बाद उनकी योजना आग लगाने की थी, जिससे अधिक से अधिक नकुसान पहुंचाया जा सके.
ये हथियार हुए बरामद
1. एके 47- 4
2. राउंड्स- 140
3. मग- 11
4. यूबीजीएल- 7
5. हैंड ग्रेनेड- 9
6. पाउच- 4
7. पैट्रल बोतलबंद- 3
8. कलाई घड़ी- 2
9. बैग- 1
10. यूबीजीएल थ्रोअर- 1