scorecardresearch
 

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग खुला, घाटी पहुंचीं आवश्यक वस्तुएं

जम्मू एवं कश्मीर में घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बुधवार को एकतरफा यातायात के लिए खोल दिया गया. इससे पहले जम्मू से 1,000 से अधिक ट्रक आवश्यक सामान लेकर घाटी पहुंचे. यातायात पुलिस विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'आवश्यक चीजों को लेकर 1,000 से अधिक ट्रक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के जरिए मंगलवार को घाटी पहुंच गए.'

Advertisement
X
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग (फाइल फोटो)
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग (फाइल फोटो)

जम्मू एवं कश्मीर में घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बुधवार को एकतरफा यातायात के लिए खोल दिया गया. इससे पहले जम्मू से 1,000 से अधिक ट्रक आवश्यक सामान लेकर घाटी पहुंचे. यातायात पुलिस विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'आवश्यक चीजों को लेकर 1,000 से अधिक ट्रक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के जरिए मंगलवार को घाटी पहुंच गए.'

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को यह मार्ग जम्मू से श्रीनगर के लिए एक तरफ से खोला गया था और अब बुधवार को इसे श्रीनगर से जम्मू के लिए एक तरफ से खोला गया है. किसी भी वाहन को विपरीत दिशा से यात्रा की अनुमति नहीं होगी.

जम्मू एवं कश्मीर में भारी बारिश तथा भूस्खलन के कारण यह राजमार्ग पिछले सप्ताह बंद कर दिया गया था. पांच दिनों तक बंद रहने के बाद सोमवार को इसे खोला गया था. इस दौरान घाटी में सब्जियों, मांस तथा अंडों का संकट पैदा हो गया था.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement