scorecardresearch
 

कश्मीर में 1 घंटे में दो आतंकी हमले, ASI शहीद; एक नागरिक की भी मौत

श्रीनगर में आतंकियों ने ईदगाह इलाके में एक शख्स पर फायरिंग की. शख्स की पहचान रऊफ अहमद खान के तौर पर हुई उसे पहले श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके कुछ देर बाद अनंतनाग के बिजबिहारा में आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के ASI मोहम्मद अशरफ पर फायरिंग कर दी.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जम्मू कश्मीर के श्रीनगर और अनंतनाग में आतंकी हमला
  • श्रीनगर में प्रॉपर्टी डीलर की मौत, अनंतनाग में ASI जख्मी

जम्मू कश्मीर में बुधवार को 1 घंटे के भीतर दो आतंकी हमले हुए. पहला हमला श्रीनगर के ईदगाह में आतंकियों ने एक शख्स पर फायरिंग कर दी. इस हमले में शख्स की मौत हो गई. इस घटना के 1 घंटे बाद आतंकियों ने अनंतनाग में पुलिस अफसर पर फायरिंग कर दी. इस हमले में एएसआई मोहम्मद अशरफ शहीद हो गए..

श्रीनगर में आतंकियों ने ईदगाह इलाके में एक शख्स पर फायरिंग की. शख्स की पहचान रऊफ अहमद खान के तौर पर हुई उसे पहले श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके कुछ देर बाद अनंतनाग के बिजबिहारा में आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के ASI मोहम्मद अशरफ पर फायरिंग कर दी. हमले में एएसआई जख्मी हो गए हैं. उन्हें श्रीनगर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.  

 

प्रॉपर्टी डीलर था रऊफ अहमद

बताया जा रहा है कि रऊफ अहमद खान पहले आतंकी था. लेकिन बाद में उसने सरेंडर कर दिया था. अब वह श्रीनगर के ईदगाह में प्रॉपर्टी डीलर का काम कर रहा था. आतंकियों ने अहमद के घर के बाहर ही उसपर हमला किया. उधर, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. 

Advertisement

एलजी मनोज सिन्हा ने आतंकी हमलों पर जताया दुख 

एलजी मनोज सिन्हा ने आतंकी हमलों पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, श्रीनगर और अनंतनाग में आतंकियों के कायराना हमले से दुखी हूं. मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. इन हत्याओं में जिम्मेदारों पर जल्द कार्रवाई होगी. 

 

Advertisement
Advertisement