जम्मू-कश्मीर के सोपोर में पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकवाद से जुड़े नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में अहम कदम उठाया है. पुलिस ने Hizbul Mujahideen से जुड़े घोषित आतंकवादी इम्तियाज अहमद कंदू की संपत्ति कुर्क कर ली है.
पुलिस के अनुसार, इम्तियाज अहमद कंदू, निवासी क्रालटेन्ग सोपोर, पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के संपर्क में था और Hizbul Mujahideen के लिए काम कर रहा था. उस पर पहले से दर्ज एफआईआर नंबर 201/2013 के तहत कार्रवाई की गई है.
आतंकवादी इम्तियाज अहमद कंदू की संपत्ति कुर्क
कुर्क की गई संपत्ति में 13×12 फीट की जमीन शामिल है, जिसमें एक दुकान और एक कमरा स्थित है. यह संपत्ति सर्वे नंबर 780 मिन के तहत क्रालटेन्ग, सोपोर में आती है.
यह कार्रवाई सोपोर पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई. संपत्ति की कुर्की सीआरपीसी की धारा 87 और 88 के तहत, कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद की गई है.
पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई
पुलिस ने कहा है कि यह संपत्ति आतंकियों को पनाह देने और गैरकानूनी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल की जा रही थी. इस कार्रवाई का उद्देश्य आतंकवाद के समर्थन ढांचे को खत्म करना और जिले में शांति बनाए रखना है. पुलिस का कहना है कि आतंकवाद के खिलाफ यह सख्त कदम सीमा पार बैठे हैंडलरों को एक कड़ा संदेश है,आगे की जांच अभी जारी है.
बता दें, 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे और देश के अलग-अलग राज्यों से जम्मू-कश्मीर घूमने आए थे. सूत्रों के मुताबिक इस हमले को लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकियों ने 2 स्थानीय आतंकियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था.