पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तानी सेना की ओर से आज (सोमवार) राजौरी और पुंछ में फायरिंग की गई.
वहीं अखनूर सेक्टर में भी पाक की ओर से गोलीबारी की गई है, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हुआ है. हालांकि अभी तक किसी आतंकवादी के मारे जाने की खबर नहीं है.
बता दें कि कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करके छोटे हथियारों और मोर्टार का इस्तेमाल कर सुंदरबनी सेक्टर में फायरिंग शुरू की. वहीं भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.
इससे पहले शनिवार को भी पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में तीन जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन किया था. उस दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राज्य के दौरे पर थे.