जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रदेश के लिए Jio True 5G सेवाओं का शुभारंभ किया. केंद्र शासित प्रदेश के नागरिकों को बधाई देते हुए, उपराज्यपाल ने कहा कि 5जी सेवाएं सामाजिक-आर्थिक विकास में सक्रिय भूमिका निभाएंगी, समृद्धि के लिए एकीकृत कार्रवाई को सक्षम करेंगी और लोगों के लिए परिवर्तनकारी लाभ लाएंगी. लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कहा "आम आदमी के लिए 5G तकनीक प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण को साकार करेगी और पर्यटन, ई-गवर्नेंस, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, सूचना प्रौद्योगिकी और लघु और सूक्ष्म उद्यमों में विकास के अवसरों को बढ़ावा देगी".
'नई 5जी तकनीक से आएंगे बड़े बदलाव'
उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश के समग्र विकास के लिए भविष्य की तकनीकों को अपनाने और उनके प्रभावी उपयोग के महत्व को रेखांकित किया. उपराज्यपाल ने कहा, "नई 5जी तकनीक और बढ़ी हुई कनेक्टिविटी ग्रामीण शहरी विभाजन को पाट देगी, उत्पादकता में सुधार करेगी, अधिक रोजगार पैदा करेगी और यह जमीनी स्तर के उद्यमों, स्वयं सहायता समूहों और ग्रामीण स्कूलों के लिए नोलेज और कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी." उपराज्यपाल ने कहा कि 5जी नागरिकों और सरकार को वास्तविक समय के आधार पर जुड़े रहने में सक्षम बनाएगा और सरकारी योजनाओं और पब्लिक सर्विस डिलीवरी के इंप्लीमेंटेशन और एफीशिएंसी में सुधार करेगा.
'ई-ऑफिस से पारदर्शी और जवाबदेह हुआ कामकाज'
सरकार की डिजिटल पहल के बारे में बात करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश सरकार आम आदमी की सुविधा के लिए लगभग 440 सेवाएं ऑनलाइन प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि हमने उन सेवाओं की परेशानी मुक्त डिलीवरी भी सुनिश्चित की है जो हमारी अधिकांश आबादी को प्रभावित कर रही हैं. ई-ऑफिस ने प्रशासन के कामकाज को और अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बना दिया है.
'जम्मू कश्मीर में अधिक संख्या में डिजिटल लेनदेन'
उपराज्यपाल ने आगे कहा कि औसतन जम्मू-कश्मीर कई बड़े राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की तुलना में अधिक संख्या में डिजिटल लेनदेन दर्ज कर रहा है. उपराज्यपाल ने कहा, कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए समग्र विकास पर शीर्ष समिति द्वारा अनुशंसित 29 परियोजनाओं के कार्यान्वयन के माध्यम से कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में सुधार लाने के लिए मजबूत इंटरनेट कनेक्टिविटी भी सरकार के प्रयासों का पूरक होगी.
36,000 डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार सृजित
जम्मू और श्रीनगर के शहरों में 5G सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया है. Jio ने डिजिटल J&K के दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए UT में 6529 करोड़ रुपये का निवेश किया है और 36,000 डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार सृजित किए हैं. 1230 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रगति पर है और दिसंबर 2023 के अंत तक यह सुविधा जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक ब्लॉक और तहसील में उपलब्ध होगी.