जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में दूसरे दिन भी आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. दो अलग-अलग ऑपरेशन में मंगलवार सुबह एक आतंकी को मार गिराया गया है.
आतंकी के पास से एके-47 राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. वहीं सुबह करीब 10 बजे आतंकियों की ओर से एक बार फिर फायरिंग शुरू हो गई है और मुठभेड़ खबर लिखने तक जारी है.
गौरतलब है कि सोमवार को सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में पांच आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था जबकि सुरक्षा बल के 3 जवान शहीद हो गए थे. जवानों के शव को उनके घर पहुंचा दिया गया है. ग्रेनेडियर राहुल और नायक नीरज कुमार का शव बुलंदशहर पहुंच चुका है. शहीद राहुल का अंतिम संस्कार किया जा चुका है.

दूसरी ओर बीते कई दिनों से पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के लगातार उल्लंघन के बाद सोमवार रात को सीमा पर शांति का माहौल रहा. जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोमवार रात किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई.