scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

ये मुठभेड़ रविवार को सोपोर जिले के रेब्बन इलाके में हुई है. इस एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी उस्मान भी मारा गया है. ये वही आतंकी है जिसने कुछ दिनों पहले सोपोर में एक आतंकी हमले को अंजाम दिया था.

Advertisement
X
जारी है सर्च ऑपरेशन
जारी है सर्च ऑपरेशन

  • मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
  • जारी है सर्च ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में मरने वाले आतंकियों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. सोपोर जिले के रेब्बन इलाके में यह मुठभेड़ रविवार सुबह से ही जारी है. पहले इसमें दो आतंकियों के मरने की पुष्टि हुई थी. लेकिन बाद में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने एक और आतंकी को मार गिराया. इसके साथ ही मरने वाले आतंकियों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है.

सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाकर्मियों को तीन आतंकियों के मृत शरीर मिले हैं. साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं.

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने मुठभेड़ पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रविवार के एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी उस्मान भी मारा गया है. ये वही आतंकी है जिसने कुछ दिनों पहले सोपोर में एक आतंकी हमले को अंजाम दिया था और इस हमले में एक सीआरपीएफ जवान और एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी.

Advertisement

इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को जवानों ने मार गिराया था. रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, 'आज सुबह, सैनिकों को उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि दिखी. सैनिकों ने तेजी से घात लगाकर हमला किया जिसमें दो आतंकवादी मार गिराए गए.'

J-K: कुपवाड़ा में LoC पर घुसपैठ नाकाम, सुरक्षाबलों ने मार गिराये 2 आतंकी

वहीं उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भी भारतीय सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए 2 आतंकियों को मार गिराया था.

भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर

पुलिस ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरी कश्मीरी के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के टीएमजी सेक्टर में शनिवार सुबह एलओसी पर घुसपैठ को नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया.

Advertisement
Advertisement