जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड द्वारा पटवारी पद के लिए आयोजित परीक्षा में पूछा गया एक प्रश्न नए विवाद को जन्म दे सकता है. परीक्षा के एक सवाल में पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को आजाद कश्मीर और जम्मू-कश्मीर में भारत चीन के बीच इंटरनेशनल बॉर्डर के होने की बात कही गई है. जबकि, दोनों ही बिंदु गलत हैं.
हालांकि, मामला बढ़ता देख जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष, सिमरदीप सिंह ने इस बात पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि परीक्षा के बाद अगर कोई प्रश्न गलत है तो उसे निरस्त कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, 'परीक्षा में गलत प्रश्न पाए जाने पर उसे निरस्त कर दिया जाएगा. बोर्ड का कोई भी व्यक्ति परीक्षा से पहले प्रश्न नहीं देखता है, क्योंकि हम पेपर सेट करने वाले लोगों के संपर्क में नहीं होते.'
उन्होंने कहा कि परीक्षा में अगर कोई विवादास्पद प्रश्न है तो उसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, 'हालांकि, हम निर्देश देते हैं कि कोई प्रश्न विवादास्पद नहीं होना चाहिए. फिर भी अगर किसी ने ऐसा किया है, तो उसे दंडित किया जाएगा.'

क्या है सवाल और उस पर क्यों है बवाल?
जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (J&K SSB) द्वारा पटवारी पद के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के प्रश्न पत्र में 86वें नंबर के सवाल में चौंकाने वाली बात दिखी. इस सवाल में लिखा गया कि उत्तर पूर्व में जम्मू-कश्मीर चीन के साथ एक अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से जुड़ा है और इसे लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पाकिस्तान द्वारा नियंत्रित आजाद कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान के इलाकों से अलग करती है.
इस सवाल में 'आजाद कश्मीर' शब्द के इस्तेमाल और एलओसी द्वारा चीन के जुड़े होने की बात से विवाद हो गया, जिसके बाद बोर्ड के चेयरमैन सामने आए और सफाई दी और कहा कि परीक्षा में प्रश्न गलत है तो उसे अमान्य ठहराते हुए ऐसा करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी.