scorecardresearch
 

अगस्त में ऐलान, तीन चरणों में वोटिंग... जम्मू कश्मीर में चुनाव की तैयारी पर आगे बढ़ा EC

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को जम्मू कश्मीर में 30 सितंबर तक विधानसभा चुनाव कराने के निर्देश दिए थे. जम्मू कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं के बीच चुनाव आयोग ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. अगस्त महीने के पहले या दूसरे हफ्ते में आयोग चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है.

Advertisement
X
चुनाव आयोग
चुनाव आयोग

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में में विधानसभा चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. चुनाव आयोग चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा समेत अन्य पहलुओं का आकलन करने में जुटा है तो वहीं राजनीतिक दल भी अपना-अपना वोट गणित सेट करने में जुटे हैं. चुनाव आयोग अगस्त के पहले या दूसरे हफ्ते में चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है.

चुनाव आयोग के सूत्रों की मानें तो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में तीन से चार चरणों में मतदान कराया जा सकता है. सितंबर में मतदान की प्रक्रिया पूरी करा इसी महीने के अंत तक चुनाव नतीजों का ऐलान किया जा सकता है. चुनाव आयोग के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव संपन्न कराने की राह में सबसे बड़ी चुनौती सुरक्षा व्यवस्था है. हाल के दिनों में अचानक बढ़ी आतंकी घटनाओं ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. इसका असर चुनावी कार्यक्रम पर भी दिख सकता है.

यह भी पढ़ें: पहले रियासी, फिर नौशेरा, कठुआ और अब डोडा... जम्मू में बढ़ती आतंकी सक्रियता ने फिर दिया घाव, एक महीने में 12 जवान शहीद

चुनाव आयोग के सूत्रों का यह भी कहना है कि जम्मू कश्मीर के हालात पर नजर रखी जा रही है. आयोग की टीम चुनावी तैयारियों पर नजर बनाए हुए है. लोकसभा चुनाव के बाद बदली परिस्थितियों का आकलन भी निर्वाचन आयोग की टीम कर रही है. चुनाव आयोग की टीम जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम तय करने के लिए ग्राउंड वर्क में जुटी है. चुनाव आयोग की टीम बुनियादी स्तर पर काम करने वाले अधिकारियों के साथ मिलकर चुनाव कार्यक्रम तैयार करने के लिए सूचनाएं एकत्र कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: परिवारवाद के खिलाफ प्रचंड लहर, चुनाव हारे पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती

चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक सबकुछ ठीक रहा तो अगस्त के पहले या दूसरे हफ्ते में जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम का ऐलान हो सकता है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में जम्मू कश्मीर में मतदान को लेकर भारी उत्साह नजर आया था. श्रीनगर में मतदान ने नया रिकॉर्ड बना दिया था तो वहीं केंद्र शासित प्रदेश की अन्य सीटों पर भी मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा गया.

डॉक्टर फारुक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस, महबूबा मुफ्ती की अगुवाई वाली पीडीपी समेत जम्मू कश्मीर की लोकल पार्टियां जल्द चुनाव कराने की मांग करती आ रही हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी चुनाव आयोग को नए परिसीमन के साथ 30 सितंबर तक चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए थे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement