scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीरः राजौरी में हिंदू परिवारों पर आतंकी हमले में अबतक 7 लोगों की मौत, घायल ने अस्पताल में तोड़ा दम

जम्मू-कश्मीर के राजौरी और श्रीनगर के जदीबल इलाके में आतंकियों ने नए साल यानी 1 जनवरी को हिंदू परिवारों पर फायरिंग की थी. इस अटैक में अबतक 7 लोंगों की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक दहशतगर्दों के हमले में प्रिंस शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

Advertisement
X
आतंकी हमले के बाद इलाके में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था (फाइल फोटो)
आतंकी हमले के बाद इलाके में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के राजौरी और श्रीनगर के जदीबल इलाके में नई साल आतंकियों ने हिंदू परिवारों पर फायरिंग कर दी थी. इस हमले में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक आतंकी हमले में घायल एक औऱ व्यक्ति ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

दहशतगर्दों के हमले में प्रिंस शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि प्रिंस के भाई दीपक की भी टेरेरिस्ट अटैक में मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक दीपक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि प्रिंस को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था. इस त्रासदी ने परिवार को हिलाकर रख दिया है. बताया जा रहा है कि दीपक और प्रिंस के पिता राजेंद्र की पहले ही मौत हो चुकी है.

पुलिस ने मुताबिक 1 जनवरी को करीब 7:15 बजे हायर सेकेंड्री स्कूल, डांगरी के पास गोलीबारी की घटना हुई थी. इस हमले में अबतक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना अपर डांगरी गांव की है. करीब 50 मीटर की दूरी पर अलग-अलग तीन घरों में फायरिंग की गई थी.

Advertisement

इस आतंकी घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हमले के विरोध में राजौरी शहर में पूर्ण बंद का आह्वान किया था. वहीं केंद्र सरकार की ओर से पुंछ और राजौरी में सीआरपीएफ की लगभग 18 कंपनियां तैनात कर दी हैं. जिनमें से 10 कंपनियां दिल्ली से भेजी गई हैं. दोनों क्षेत्रों के चप्पे-चप्पे पर सेनाबल तैनात रहेगा, ताकि फिर से आतंकी किसी हिंदू परिवार को यहां निशाना न बनाया जा सके.

ये भी देखें


 

Advertisement
Advertisement