scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, सेना ने की इलाके की घेराबंदी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले के बिलावर क्षेत्र में स्थित रामकोट इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम को इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी. इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जो अब मुठभेड़ में बदल गया है.

Advertisement
X
कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई
कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई

जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले के बिलावर क्षेत्र में स्थित रामकोट इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम को इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी. इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जो अब मुठभेड़ में बदल गया है. सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है, मुठभेड़ की संवेदनशीलता को देखते हुए आसपास के इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं. स्थानीय लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है.

इससे पहले शुक्रवार (4 मार्च) को भी कठुआ ज़िले में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान डुग्गन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, बिलावर की ऊंचाइयों पर कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया. साथ गी अतिरिक्त जवानों को मौके पर रवाना किया गया. बिलावर हाइट्स का यह इलाका घना जंगल और दुर्गम इलाका है.

बता दें कि कठुआ के घने जंगलों में छिपे तीन आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों का सघन तलाशी अभियान जारी है. ये आतंकी अब तक कई मुठभेड़ों से बच निकलने में सफल रहे हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें पकड़ने के लिए बहुस्तरीय घेराबंदी और घात लगाकर हमला करने की रणनीति को तेज कर दिया है.

सुरक्षा घेरे को मजबूत किया गया

पीटीआई के मुताबिक 6-7 किलोमीटर के दायरे में घेरा बनाकर अंबुश टीमों को तैनात किया गया है. तलाशी अभियान में सेना, एनएसजी, पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SoG), सीआरपीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीमें लगी हैं. जमीन के साथ-साथ हवाई निगरानी, ड्रोन (UAVs), हेलीकॉप्टर और स्निफर डॉग्स की मदद से सर्च ऑपरेशन को तेज किया गया है. आतंकियों को ऊपरी इलाकों में भागने से रोकने के लिए अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है.

Advertisement

OGW नेटवर्क पर भी कार्रवाई, 6 लोग हिरासत में लिए

सुरक्षा एजेंसियां अब उन ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGWs) के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई कर रही हैं जो आतंकियों को खाद्य सामग्री, पनाह और मार्गदर्शन मुहैया करा रहे हैं. अब तक 27 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है. विशेष रूप से मल्हार क्षेत्र में आतंकियों की मदद के आरोप में मोहम्मद लतीफ़ के परिवार के छह सदस्यों, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं, को हिरासत में लिया गया है. लतीफ़ पहले से ही पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत जेल में है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement