scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने इलाके को घेरा

ये एनकाउंर उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब के त्रुमखान इलाके में हुआ है. हाल ही में घुसपैठ करने वाले एक समूह को सेना ने लोलाब में नियंत्रण रेखा के बहुत करीब त्रिमुखा टॉप पर घेर लिया है. खबर लिखे जाने तक दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी जारी रही.

Advertisement
X
कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (फाइल फोटो)
कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ समय से आतंकी घटनाएं तेज हो गई हैं. इस कड़ी में मंगलवार शाम को कुपवाड़ा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दहशतगर्दों के खिलाफ भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ऑपरेशन चलाया और कुछ आतंकियों को घेर लिया. 

जानकारी के मुताबिक ये एनकाउंर उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब के त्रुमखान इलाके में हुआ है. हाल ही में घुसपैठ करने वाले एक समूह को सेना ने लोलाब में नियंत्रण रेखा के बहुत करीब त्रिमुखा टॉप पर घेर लिया है. खबर लिखे जाने तक दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी जारी रही. 

पुंछ में आतंकी हमले में एक जवान शहीद

बता दें कि पुंछ के बट्टल सेक्टर में मंगलवार को ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों को बैकफुट पर ला दिया. सेना ने मंगलवार तड़के आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. हालांकि, भारी गोलीबारी में सेना का एक जवान सुभाष घायल हो गया, जिसका इलाज के दौरान देहांत हो गया. सेना के मुताबिक, सेना के जवान अलर्ट थे. मंगलवार तड़के 3 बजे बट्टल सेक्टर में आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की.

Advertisement

इसके बाद सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला और गोलीबारी शुरू कर दी. घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की कोशिशों को नाकाम कर दिया. भारी गोलीबारी के दौरान एक जवान घायल हो गया. सेना ने यह भी बताया कि जम्मू कश्मीर में बट्टल नाम से दो इलाके हैं. एक पुंछ में है. दूसरा राजौरी जिले में. मंगलवार तड़के पुंछ जिले के बट्टल में घुसपैठ की कोशिश हुई. इस दौरान एक जवान शहीद हो गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement