scorecardresearch
 

कश्मीर घाटी के 44 जगहों पर PAK के झंडे उतार फहराया गया तिरंगा

दक्षिण कश्मीर के त्राल में रविवार को सेना के एक जवान ने मोबाइल टावर पर लगे पाकिस्तानी झंडे को उतराने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी.

Advertisement
X
देश की शान तिरंगा
देश की शान तिरंगा

जब हम और आप स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन जश्न मना रहे थे, उसी समय हमारे देश के जांबाज सिपाही अपनी जान जोखिम में डालकर कश्मीर घाटी के 44 जगहों पर पाकिस्तानी झंडों को उतार कर वहां पर तिरंगा झंडा फहरा रहे थे.

घाटी में 44 जगहों पर पाकिस्तानी झंडा!
खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों ने इस बार पाकिस्तान की शह पर घाटी में 44 जगहों पर फहराए जाने वाले पाकिस्तानी झंडों को उतारकर देश का तिरंगा फहराया.

तिरंगे के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा जवान
यही नहीं दक्षिण कश्मीर के त्राल में रविवार को सेना के एक जवान ने मोबाइल टावर पर लगे पाकिस्तानी झंडे को उतराने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी. राष्ट्रीय राइफल्स का यह जवान आतंकियों की गोली और हादसे की परवाह किए बिना मोबाइल टावर पर चढ़ गया और उसने पाकिस्तानी झंडे को उतारकर तिरंगा लहरा दिया.

Advertisement

बुरहान वानी के इलाके की है घटना
यह घटना सेना के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकी बुरहान वानी के इलाके त्राल की है. कुछ अलगाववादियों ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर करीब 65 से 80 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर पाकिस्तान का झंडा लहरा दिया था.

जवान ने जोखिम में डाली जान
इसे देख राष्ट्रीय राइफल्स के एक जवान ने अपने कमांडिंग अफसर से इजाजत मांगी और फिर अपनी जान जोखिम में डालकर टावर पर पाकिस्तानी झंडे को हटाने के लिए चढ़ गया. इस दौरान जवान पर आतंकी हमले की आशंका भी थी, लेकिन वह निडर होकर ऊपर चढ़ गया.

Advertisement
Advertisement