उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में पिछले दो दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है. ऐसे में आम लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई है. लेकिन इंडियन आर्मी की 'रोमियो फोर्स' इस विपरीत परिस्थितियों में भी मुसाफिरों के लिए देवदूत बनी हुई है. रोमियो फोर्स को पुंछ के 'डेरा गली' में बारी बर्फबारी की वजह से नौ लोगों के फंसे होने की खबर मिली. बर्फबारी में पांच महिला यात्री भी फंसी हुई थीं. लेकिन सूचना मिलते ही मुश्किलों की परवाह किए बगैर सेना के जवानों ने वहां पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया.
सभी यात्री थानामंडी से बाफलियाज के बीच यात्रा कर रहे थे. लेकिन भारी बर्फबारी की वजह से उनकी टाटा सूमो रास्ते में ही फंस गई. जैसे-जैसे समय बीत रहा था बर्फबारी तेज होती जा रही थी. तभी 'रोमियो फोर्स' को जानकारी मिली कि 'डेरा की गली' में कुछ यात्री फंसे हैं.
रोमियो फोर्स मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद सभी नौ यात्रियों को डीकेजे चेक पोस्ट पर ले जाया गया. यहां पर उन्हें चाय दी गई साथ ही उनका प्राथमिक इलाज भी करवाया गया.
और पढ़ें- मार्च के महीने में जनवरी जैसा कोहरा, दिल्ली-NCR के लोग हैरान-परेशान
सभी यात्री सुरक्षित हैं, उनकी हालत भी बेहतर हो रही है. उन्होंने जान बचाने के लिए सेना के जवानों को धन्यवाद दिया. बता दें, रोमियो फोर्स सैन्य जवानों की एक विशेष टुकड़ी है जिसका काम आतंकवाद से लड़ाई और सरहदों की सुरक्षा करना है.