scorecardresearch
 

हाजिन में सेना का बड़ा CASO ऑपरेशन, दर्जन भर गांवों को घेरा, हर घर की हो रही तलाशी

27 सितंबर को लश्कर के आंतकियों ने बांदीपोरा में छुट्टी पर गए बीएसएफ के जवान मोहम्मद रमजान पारे (33 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मोहम्मद रमजान पारे बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर बारामूला में तैनात थे. उन्होंने 2011 में बीएसएफ ज्वाइन की थी.

Advertisement
X
भारतीय सेना (फाइल फोटो)
भारतीय सेना (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना का एक्शन लगातार जारी है. बुधवार सुबह ही आर्मी, पुलिस और सीआरपीएफ ने सयुंक्त ऑपरेशन में बांदीपोरा के हाजिन इलाके को चारो ओर से घेर लिया है. आपको बता दें कि ये वही इलाका है जहां पर BSF जवान मोहम्मद रमजान पारे की आतंकियों ने हत्या कर दी थी. 

आर्मी ने हाजिन इलाके के लगभग एक दर्जन गांवों को घेर लिया है. सेना यहां पर Cordon and Search Operation (CASO) चला रही है. सर्च ऑपरेशन के तहत गांव की सभी एंट्री और एक्जिट को सीज़ कर दिया गया है. इस ऑपरेशन में 13RR, सीआरपीएफ 45 बटालियन और SOG लगे हैं.

आर्मी के पास यहां पर आतंकियों के थउपे होने के इनपुट हैं. इसलिए घर-घर की तलाशी ली जा रही है. स्थानीय सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कल शाम से इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. 

Advertisement

27 सितंबर को लश्कर के आंतकियों ने बांदीपोरा में छुट्टी पर गए बीएसएफ के जवान मोहम्मद रमजान पारे (33 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मोहम्मद रमजान पारे बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर बारामूला में तैनात थे. उन्होंने 2011 में बीएसएफ ज्वाइन की थी.

घर में घुसकर की थी हत्या

बांदीपोरा के पीसीआर के मुताबिक रात करीब 10 बजकर 05 मिनट पर कुछ अज्ञात हथियारबंद पारे मोहल्ला हाजिन में मोहम्मद रमजान पारे (73वीं बटालियन, बीएसएफ) के घर में घुसे और उनके साथ ही साथ उनके परिवार पर अंधाधुंध गोलियां दागनी शुरू कर दी थी. गोलीबारी में घायल रमजान पारे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 परिजन घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर हॉस्पितल ले जाया गया.

LoC पर जारी है गोलीबारी

पाकिस्तान ने बुधवार को एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा पर कई घंटों से छोटे हथियार, आटोमैटिक गन और मोर्टारों से गोलीबारी कर रही है. भारतीय सेना भी जोरदार और प्रभावी ढंग से जवाब दे रही है.

Advertisement
Advertisement