जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बंदूकधारियों ने दो महिलाओं को निशाना बनाया है. इस फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य महिला घायल हो गई है. हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है और हमले के कारणों का भी अभी पता नहीं चला है.
सूत्रों के मुताबिक हमले में मारी गई महिला का नाम यासमीना है, जो गुलाम रसूल की बेटी थीं. यासमीना खोनमोह की रहने वाली थीं. वहीं हमले में घायल महिला का नाम रूबी बताया जा रहा है.
राल की रहने घायल रूबी शफी की बेटी थीं. हमले के बाद रूबी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है. इस हमले को आतंकी माना जा रहा है. सुरक्षाबलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

त्राल जम्मू- कश्मीर का वो इलाका है जहां से अक्सर आतंकी हमले की खबरें आती रहती हैं हालांकि अभी इस बात की पता नहीं चला है कि यह आतंकी हमला था या किसी आपसी रंजिश के चलते यह हमला किया गया था.