जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान और उसकी पत्नी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए.
पुलिस ने कहा कि बीएसएफ कॉन्सटेबल पी प्रसन्ना और उसकी पत्नी साधना बुधवार दोपहर ऊधमपुर जिले में राउंड दोमेल स्थित अपने क्वार्टर में मृत पाए गए.
उन्होंने कहा कि कर्नाटक निवासी प्रसन्ना की तैनाती राउंड दोमेल में हुई थी और वह अपनी पत्नी के साथ यहां रह रहा था.
पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू की जा चुकी है.