डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स देखने के बाद लोगों को कई किरदारों के बारे में पता चला था. पता चला था कि किन परिस्थितियों में कश्मीरी पंडितों को घाटी से पलायन करना पड़ा था. अब उन्हीं में से एक सतीश टिक्कू का परिवार श्रीनगर कोर्ट में एक याचिका दायर करने वाला है. परिवार बिट्टा कराटे उर्फ फारूक अहमद दार के खिलाफ कार्रवाई चाहता है.
जानकारी के लिए बता दें कि 1990 के दौर में जब कई कश्मीरी पंडितों को मारा गया था, तब उन्हीं में से एक सतीश टिक्कू भी थे. अब परिवार सतीश के लिए न्याय चाहता है. उनकी तरफ से कोर्ट में एक फुटेज भी जमा करवाया जाएगा. उस वीडियो में बिट्टा कराटे इस बात को स्वीकार कर रहा है कि उसने सतीश टिक्कू की हत्या की थी क्योंकि उसे ऊपर से ऑडर था. अब उस वीडियो को ही सबूत बनाकर परिवार कल कोर्ट में पेश करने वाला है.
जिस वीडियो का जिक्र परिवार कर रहा है, असल में वो एक इंटरव्यू है जिसमें बिट्टा ने इस बात को स्वीकार किया है कि उसने कम से कम 20 कश्मीरी पंडितों को मारा था. वीडियो में वो कह रहा है कि सतीश कुमार टिक्कू पहला शख्स था जिसे मैंने मारा था. मुझे ऊपर से ऐसा करने के लिए कहा गया था. वो हिंदू था और शायद संघ से भी जुड़ा हुआ. मुझे उसे मारने के लिए कहा गया, तो उसका मरना तय था.
उसी वीडियो में वो ये भी कहता दिख रहा है कि मैंने ज्यादातर कश्मीरी पंडितों को मारा था, कुछ उसमें मुस्लिम भी थे. उसकी माने तो स्थानीय प्रशासन ने उसे काफी परेशान किया था जिसके बाद वो भारत के खिलाफ हो गया था और पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने गया था. अब कश्मीर फाइल्स फिल्म के बाद से उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है.