दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सोमवार को सीआरपीएफ की गाड़ी में हुए विस्फोट में 5 जवान घायल हो गए. इसमें 3 पुलिसकर्मी और 2 सीआरपीएफ के जवान हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट बस अड्डे पर खड़ी पुलिस की गाड़ी में हुआ. माना जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने गाड़ी पर ग्रेनेड फेंका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Five people injured in a grenade attack in Pulwama(J&K). More details awaited
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
हमले का वीडियो आया सामने
वहीं इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को हुए आतंकी हमले का मोबाइल वीडियो सामने आया. इसमें हमला करने के बाद दो आतंकी भागते नजर आ रहे हैं. सोमवार को पुलिस ने इन दोनों में से एक की पहचान स्थानीय निवासी जुनैद अहमद मट्टू के रूप में की है.
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी की पहचान
सुरक्षा एजेंसियों ने पुलिस बल पर हमला करने वालों में से एक हथियारबंद शख्स को स्थानीय आतंकी बताया है. खुदवानी इलाके में रहने वाला यह शख्स बीते साल प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्करे तैयबा में शामिल हो गया था. अनंतनाग बस स्टैंड के नजदीक जम्मू कश्मीर पुलिस पर हमला करने वालों में वह शामिल था.