हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह हादसा कोक्सर-रोहतांग मार्ग पर ग्राम्फू के पास उस समय हुआ जब एक टेम्पो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया.
पुलिस के मुताबिक, वाहन में कुल 24 यात्री सवार थे. अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें एक महिला भी शामिल है. घायलों को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार देने के बाद तुरंत मनाली के अस्पताल रेफर किया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही लाहौल-स्पीति पुलिस की तीन टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य में जुट गईं.
यह भी पढ़ें: लातेहार में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत
खाई में गिरे यात्रियों को निकालने में स्थानीय लोगों ने भी मदद की. पुलिस अधीक्षक ने यात्रियों से अपील की है कि पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करते समय अत्यधिक सावधानी बरतें और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल या नशे का सेवन बिल्कुल न करें.
यह घटना राज्य में सड़कों की खतरनाक स्थिति और पर्यटकों में जागरूकता की कमी को उजागर करती है. गर्मियों के मौसम में रोहतांग और आसपास के इलाकों में सैलानियों की भीड़ रहती है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना और बढ़ जाती है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.