scorecardresearch
 

हिमाचल पंचायत चुनाव के नतीजे आज, दांव पर इन दिग्गजों की साख

हिमाचल प्रदेश में कुल 3615 पंचायतें हैं, लेकिन तीन चरणों में 3572 पंचायत समिति के सदस्यों के लिए चुनाव हुए हैं. इसके अलावा बाकी निर्विरोध चुने गए हैं. ऐसे में जिला परिषद और पंचायत समिति वार्ड सदस्यों का चुनाव के लिए मतगणना होगी.  इस चुनाव में कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है.

Advertisement
X
हिमाचल पंचायत चुनाव के नतीजे
हिमाचल पंचायत चुनाव के नतीजे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिमाचल पंचायत चुनाव की मतगणना आज होगी
  • पंचायत चुनाव में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर
  • जिला पंचायत सदस्य के लिए सबसे ज्यादा घमासान

हिमाचल प्रदेश के पंचायत चुनाव के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे. प्रदेश में कुल 3615 पंचायतें हैं, लेकिन तीन चरणों में 3572 पंचायत समिति के सदस्यों के लिए चुनाव हुए हैं. इसके अलावा बाकी निर्विरोध चुने गए हैं. ऐसे में जिला परिषद और पंचायत समिति वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए मतगणना होगी. 

प्रदेश भर के कुल 80 ब्लॉक मुख्यालयों में सुबह आठ बजे से जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पंचायत समिति के 1638 और जिला परिषद के 239 सदस्य के भाग्य का पिटारा खुलेगा. जिला परिषद की 249 सीटों के लिए 1193 उम्मीदवार चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे थे. 

पंचायत सदस्य पद के लिए 39 हजार 483 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. प्रधानपद की 3424 सीटों के लिए 16164 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है जबकि उपप्रधान पद की 3560 सीटों के लिए 18575 उम्मीदवारों का. जबकि पंचायत समिति के 1692 पदों के लिए 6729 उम्मीदवार अब चुनाव लड़ रहे हैं.

दिग्गजों की साख दांव पर

विधानसभा चुनावों में मात खाने वाले कई नेता पंचायत चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इसमें चार चेहरे जिला परिषद का चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि एक चेहरा उपप्रधान के चुनाव में खुद को आजमा रहा है. पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर की बेटी चंपा ठाकुर स्योग वार्ड से बतौर जिला पंचायत की प्रत्याशी हैं. 

Advertisement

धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले ग्रयोह वार्ड से जिला पंचायत के प्रत्याशी माकपा नेता भूपेंद्र सिंह चुनावी मैदान में हैं. भूपेंद्र सिंह वर्तमान में भी इसी वार्ड से जिला परिषद के सदस्य हैं. जोगिंद्रनगर से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके कामरेड कुशाल भारद्वाज भी इस बार भराड़ू वार्ड से जिला परिषद का चुनाव लड़ रहे हैं. 

लोकहित पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके मंडी सदर के रंधाड़ा गांव निवासी ई. हरीश शर्मा भी इस बार जनेड़ वार्ड से जिला परिषद का चुनाव लड़ रहे हैं. आरक्षित सीट बल्ह से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके संजय सुरहेली भी इस बार पंचायत चुनावों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. संजय सुरहेली ग्राम पंचायत बाल्ट से उपप्रधान के पद के लिए चुनावी मैदान में हैं. 

 

Advertisement
Advertisement