हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से एक महिला के यौन शोषण का मामला सामने आया है. आरोप है कि मंडी के युवक ने शादी के नाम पर वर्षों तक उसका यौन शोषण किया. पीडिता ने मंडी और हमीरपुर पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है. आरोप ये भी है कि उसे न्याय नहीं मिल रहा है.
दरअसल, महिला हमीरपुर नगर परिषद के एक वार्ड में रहती है. आरोप है कि मंडी की बल्ह तहसील के दुर्गापुर सेरला खाबू गांव के पुष्पराज ने झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. शादी करने की बात पर वो उसे बहलाता रहा.
'चौदह साल उसने शारीरिक संबंध बनाए'
इसके बाद जब महिला ने साल 2021 में शादी करने का दबाव बनाया और उसके घर जाकर उसके मां-बाप को आपबीती सुनाई तो सभी ने उसके साथ मारपीट की. इस पर उसने मंडी महिला थाना में शिकायत दी. पीड़िता ने बताया कि पुष्पराज शर्मा मंडी जिले का रहने वाला है. चौदह साल उसने शारीरिक संबंध बनाए. शादी का झांसा दिया.
'अब पुष्पराज ने शादी भी कर ली है'
उसने कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस कोई मदद नहीं कर रही है. अब पुष्पराज ने शादी भी कर ली है. इससे वो बहुत दुखी है और आत्महत्या करना चाहती है. उसने बताया कि समाजसेवी रविंद्र सिंह से न्याय की गुहार लगाई है. समाजसेवी रविंद्र डोगरा ने कहा कि गवाह और सबूत होने के बावजूद पुलिस ने केस को मजबूती से न लेकर आरोपी के साथ नरमी बरती.
समाजसेवी ने आगे कहा कि पीड़िता को फोन पर धमकी दी गई और इन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया. पुलिस ने मामले को शुरू से गंभीरता से लिया होता तो पीड़िता के साथ इतना अत्याचार नहीं होता. दोनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर प्रार्थना की है कि मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की जाए.