scorecardresearch
 

शिमला: मृत पायी गयी दो स्कूली छात्राएं

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के नवबहार में अपने स्‍कूल के करीब दो लड़कियां रहस्‍यमयी परिस्थितियों में मृत पायी गयीं. दोनों लड़कियां छठी कक्षा की छात्राएं थीं.

Advertisement
X

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के नवबहार में अपने स्‍कूल के करीब दो लड़कियां रहस्‍यमयी परिस्थितियों में मृत पायी गयीं. दोनों लड़कियां छठी कक्षा की छात्राएं थीं.

पुलिस ने बताया कि जीसस एंड मेरी कान्वेंट की छात्राएं नैंसी ठाकुर और साक्षी सड़क पर मृत पायी गयीं. दोनों की उम्र करीब 12 साल थी. अभी यह सुनिश्चित नहीं हो सका है कि क्या दोनों पहाड़ी से गिर पड़ी या किसी दुर्घटना का शिकार हुयीं.

पहाड़ी से गिर पड़ी लड़‍कियां!
बहरहाल, एसपी शेखर पंडित ने कहा कि लड़कियां छोटी पहाड़ी से गिर गयी जिससे उनकी मौत हुयी. दोनों शवों के पास स्कूल बैग भी मिला. उन्होंने हिट एंड रन हादसे की आशंका से इंकार किया. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement