भिवानी में टीचर मनीषा की मौत एक पहेली बनी हुई है. अब इस मामले की जांच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी CBI को सौंप दी गई है. भिवानी पुलिस की जांच रिपोर्ट CBI को मिल जाने के बाद इस केस की जांच जल्द शुरू हो सकती है. इस जांच पर सबकी निगाहें लगी हैं. क्या है पूरी कहानी? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.