गुरुग्राम में खुले में नमाज पर विरोध के बाद अब क्रिसमिस की पूर्व संध्या पर क्रिसमस के कार्यक्रम में जय श्री राम के नारे लगे. गुरुग्राम के पटौदी में क्रिसमिस कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने हड़कंप मचा दिया. पटौदी के स्कूल में क्रिसमिस का कार्यक्रम चल रहा था, इस दौरान गरीब बच्चों को कंबल और खाना बांटा जाना था लेकिन उससे पहले लोगों ने हंगामा कर दिया. बता दें कि गुरुग्राम में लंबे समय से खुले में नमाज का विरोध चल रहा है. देखें
After row over offering 'namaz' in open spaces, some miscreants tried to disrupt Christmas eve celebrations by raising slogans of 'Jai Shri Ram' at Gurgaon's Pataudi. Watch video to know more.