रेप केस में दोषी गुरमीत राम रहीम को स्पेशल ट्रिटमेंट दिए जाने को लेकर राज्य सरकार और जेल प्रशासन पर काफी सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि गुरमीत राम रहीम के साध्वी से रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद समर्थकों ने हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में भारी उत्पात मचाया है. इस हिंसा में करीब 30 लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को कई प्रकार की मिल रही छूट पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. आइए जाने कि किन वजहों से उठ रहे हैं सवाल :
गाड़ी के काफिले को निकलने दिया गया
प्रशासन ने रेप के दोषी राम रहीम को अपनी शक्ति प्रदर्शन का पूरा मौका दिया. माहौल संवेदनशील होने के बावजूद पंचकूला पहुंचने के लिए राम रहीम को 800 गाड़ियों के काफिले को निकलने दिया गया. गुरमीत राम रहीम पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी के लिए सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ रवाना हुए थे. इससे भी माहौल बिगड़ने में मदद पहुंची. गुरमीत राम रहीम का काफिला जब सिरसा से रवाना हुआ था तो उनकी गाड़ी के आगे कई समर्थक लेट गए.
बैग उठाते दिखे अफसर
पेशी के दौरान राम रहीम का बैग उठाने को लेकर हरियाणा के डिप्टी एडवोकेट जनरल गुरदास सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है. गुरदास पर आरोप था कि वह कोर्ट में पेशी के दौरान राम रहीम का बैग उठाकर उनके साथ चल रहे थे.

हेलीकॉप्टर से ले जाया गया
पंचकूला की सीबीआई अदालत में राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद उसे हेलीकॉप्टर से रोहतक के सुनरिया गेस्ट हाउस में रखा गया. ऐसे किसी भी मुजरिम को जेल ले जाने के लिए आज से पहले हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल की खबर नहीं है. यही नहीं गेस्ट हाउस में ही 15 मिनट के बाद मेडिकल टीम ने उसके स्वास्थ्य का परीक्षण किया, जिसमें उसके डायबिटीज होने की बात कही गई. सामान्य हालतों में कैदी की मेडिकल जांच किसी सरकारी अस्पताल या जेल में होती है.
चाय पिलाई गई
रेप जैसे संगीन मामलों के जेल पहुंचने वाले कैदियों का स्वागत जहां लाठी डंडे से होता है, वहीं राम रहीम को मेडिकल जांच के बाद गेस्ट हाउस में ही डिमांड पर चाय पिलाई गई, जो सामान्य कैदियों को नहीं दिया जाता है. साथ ही आरोप है कि अफसर उसे किसी नेता जैसा ट्रिटमेंट दे रहे थे.
गेस्ट हाउस में रखा गया
रोहतक जेल ले जाने से पहले पहले राम रहीम को गेस्ट हाउस में रखा गया था. गेस्ट हाउस में राम रहीम को फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा मुहैया कराई गई. रिपोर्टों के अनुसार गुरमीत राम रहीम को स्पेशल सेल में रखा गया है. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि उन्हें पीने के लिए मिनिरल वाटर की बोतल का पानी दिया जा रहा है. साथ ही उन्हें एक सहायक भी दिया गया है. इसके अलावा बताया यह भी जा रहा है कि उन्हें उनके ही कपड़े पहने रहने की इजाजत दी गई है जबकि नियम के मुताबिक जेल में कैदियों को वहां के कपड़े पहनने होते हैं.
जेल में भी स्पेशल सुविधा
सूत्रों के अनुसार राम रहीम रोहतक जेल की सेल में पूरी रात जागता रहा. भारी सुरक्षाकर्मियों के बीच भी गुरमीत राम रहीम ने बैरक की सुविधाएं बढ़ाने की मांग कर रहा था. आरोप है कि राम रहीम के बैरक में दूसरे कैदियों की अपेक्षा ज्यादा सुविधाएं थीं. आरोप है कि जेल में राम रहीम को कुछ भी करने के लिए अपने हाथ नहीं उठाना पड़ा और उसके कहने भर से उसकी मांगों को पूरा किया गया. राम रहीम को जेल का खाना नहीं पसंद आया तो रात में राम रहीम ने सिर्फ दूध पिया.
जेल से ही सुनवाई
आमतौर सजा सुनने के लिए मुजरिमों को जेल ले जाया जाता है, लेकिन राम रहीम को सजा की सुनवाई संभवतः जेल में की जा सकती है. सूत्रों के अनुसार 28 अगस्त को सजा का ऐलान के लिए राम रहीम को कोर्ट नहीं ले जाया जाएगा और वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के तहत पेशी हो सकती है.
अफसरों के अनुसार, नहीं मिल रहा स्पेशल ट्रिटमेंट
डीजी (जेल) का कहना है कि गुरमीत राम रहीम को कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया गया है. शुक्रवार को कोर्ट द्वारा राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें रोहतक की जेल भेज दिया गया है. डीजी डॉक्टर केपी सिंह ने बताया कि उन्हें सामान्य व्यक्ति की तरह ही रखा गया है.
भड़क गई थी हिंसा
शुक्रवार को पंचकुला में सीबीआई कोर्ट ने बाबा राम रहीम को 15 साल पुराने रेप केस में दोषी माना. 28 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी. बवाल में 31 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी व्यवस्था में खामी की बात मानी. मुख्यमंत्री ने कहा कि डेरा समर्थकों को उनके घर में बंद रखने की हमने भरपूर कोशिश की. सरकार ने धारा 144 सही ढंग से लागू ना करा पाने पर डीसीपी को सस्पेंड कर दिया. हिंसा की आशंका में पंजाब-हरियाणा जाने वाली 445 ट्रेन कैंसिल हो गई हैं. इस बीच सेना ने शनिवार सुबह सिरसा में फ्लैग मार्च किया. इस बीच हिंसाग्रस्त इलाकों में धीरे-धीरे शांति लौटती दिख रही है. चंडीगढ़ पुलिस ने बाबा के 6 निजी सुरक्षा बलों को गिरफ्तार किया है. इन गार्ड्स पर से हथियार, कैरोसिन तेल भी जब्त किया गया है. वहीं रोहतक में 10 अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.