scorecardresearch
 

गुरुग्राम: Pub की आड़ में कोकीन का कारोबार, ग्राहक बनकर पुलिस टीम ने किया भंडाफोड़

गुरुग्राम पुलिस ने रेड के दौरान Casa Danza नाम के एक पब से चरस-गांजा, हेरोइन, कोकीन, MDMA जैसे नशे की संदिग्ध पुड़ियां बरामद कीं. पुलिस ने अब इन नशीले पदार्थों को जांच के लिए भेजा है. साथ ही पुलिस ने मौके पर मौजूद 288 युवक-युवतियों के ब्लड सैंपल भी जांच के लिए भेजे हैं. 

Advertisement
X
पब की आड़ में कोकीन का कारोबार (प्रतीकात्मक फोटो)
पब की आड़ में कोकीन का कारोबार (प्रतीकात्मक फोटो)

गुरुग्राम के मशहूर पब कासा डैंजा (Casa Danza) पर पुलिस ने रेड मारी और इस दौरान भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ. पुलिस की रेड के दौरान Casa Danza पब से चरस-गांजा, हेरोइन, कोकीन, MDMA जैसे नशे की संदिग्ध पुड़ियां बरामद कर जांच के लिए भेजी हैं. पुलिस ने मौके पर मौजूद 288 युवक-युवतियों के ब्लड सैंपल भी जांच के लिए भेजे हैं. 

बीते डेढ़ महीने से पुलिस के खुफिया तंत्र द्वारा गुरुग्राम के उद्योग विहार के Casa Danza पब पर पैनी नजर रखी जा रही थी. रात भर चली रेड के बाद अब पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज करने की तैयारी में जुटी है. यह मामला गुरुग्राम के उद्योग विहार थाना क्षेत्र का है. 

पब से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद

क्राइम ब्रांच ने शहर के मशहूर पब बार पर रेड मार कर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है. दरअसल गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि उद्योग विहार फेज 2 के Casa Danza पब में ड्रग्स परोसी जा रही है. सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा रेड की गई और मौके से चरस, MDMA, गांजा, हेरोइन, कोकीन व अन्य संदिग्ध चीजें बरामद की गईं. अब इस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है.

Advertisement

Casa Danza

एसीपी क्राइम की मानें तो 288 ऐसे युवक-युवतियों के ब्लड सैंपल भी लिए गए हैं. पुलिस को शक था कि यह ड्रग्स के सेवन किए हुए थे. एसीपी उद्योग विहार की मानें तो पुलिस ने रेड के दौरान चरस 10.67 ग्राम, गांजे की सिगरेट, हेरोइन 6.30 ग्राम, कोकीन 6.30 ग्राम, MDMA 3.67 ग्राम और कुछ टेबलेट्स बरामद की गई हैं.

कई दिनो से मिलीं ड्रग्स परोसे दाने की शिकायतें

एसीपी उद्योगविहार मनोज कुमार ने इस मामले को लेकर बताया, बीते दो महीनों से पुलिस का खुफिया तंत्र Casa Danza पब की गतिविधियों पर नजर रख रहा था. वहीं इस मामले में पुलिस की मानें तो पब में ड्रग्स परोसे जाने की शिकायतें लंबे समय से मिलती आ रही थीं, जिसके बाद खुफिया टीमें कई बार पब में पैसे खर्च करके अंदर गईं और संदिग्ध गतिविधियों पर रिपोर्ट तैयार कर क्राइम ब्रांच को सौंपी, जिसके बाद एसीपी क्राइम और एसीपी उद्योग विहार, एसीपी ईस्ट और 4 क्राइम ब्रांच की टीमों के नेतृत्व में रेड की गई और रेड के दौरान युवक और युवतियों को ड्रग्स के सेवन करते हुए पाए गए. बहरहाल पुलिस ने Casa Danza मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शूरू कर दी है.

मामला दर्ज कर जांच शुरू

एसीपी उद्योग विहार ने कहा, Casa Danza के मालिक अभिषेक राणा, कुणाल सिक्का, अरविंद यादव और पब के मैनेजर मान सिंह, देवेश और वीर के खिलाफ NDPS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement