सोनीपत के ककरोई गांव के पास बुधवार को राष्ट्रीय स्तर के पहलवान 21 वर्षीय हंसराज मृत पाए गए. उनका शव बोरे से बरामद हुआ है. उनके शरीर पर चाकू के जख्म पाए गए हैं.
सोमवार को पीड़ित हंसराज मॉर्निंग वॉक के लिए घर से बाहर गया था. उसका शव गांव के बाहर एक बोरे से बरामद हुआ.
शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या की जांच की जा रही है. घटना के बाद इलाके में बड़े पैमाने पर पुलिस की तैनाती की गई है.