चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के साई हॉस्टल की सात महिला खिलाड़ियों ने अपने कोच पर अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं. आरोप लगाने वाली सभी खिलाड़ियों की उम्र 16 साल से कम है. खिलाड़ियों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए हिसार के आईजी से गुहार लगाई है.
आरोप लगाने वाली लड़कियां कुश्ती खेलती हैं. ये देश विदेश में नाम कमा चुकी हैं. इनका आरोप है कि कोच न केवल अश्लील हरकतें करता है बल्कि उन्हें अकेले 'किस' भी करता है. कोच पर लड़कियों के निजी अंगों से छेड़छाड़ के आरोप भी लगे हैं. लड़कियों के घरवालों को जब इसकी सूचना मिली तो वो लड़कियों को लेकर पुलिस के पास पहुचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एक पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि कोच से सम्पर्क करने पर कोच ने उन्हें भी बुरा भला कहा. सिविल लाइंस थाना प्रभारी रमेश कुमार ने कहा कि कोच पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है.