हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा का कहना है कि सरकार पूरी तरह से कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखेगी और उनको उम्मीद है कि डेरा प्रेमी समर्थक भी शांति बनाए रखेंगे और सरकार को पूरा सहयोग देंगे. उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने में कोर्ट के फैसले का सरकार पूरी तरीके से पालन करेगी. कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने को लेकर के जरूरी इंतजाम किए गए हैं. गौरतलब है कि खुद मंत्री राम विलास शर्मा भी बाबा के डेरे में गए थे और उन्होंने डेरा सच्चा सौदा को दान भी दिया था.
धारा 144 लागू होने के बावजूद भी लाखों की तादाद में आखिर डेरा प्रेमी पंचकूला कैसे पहुंच गए, इस सवाल पर रामविलास शर्मा का कहना है कि यह कोई सरकार की विफलता की बात नहीं है, लोगों की आस्था की बात है, संवदेना है. लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सरकार पूरी तरीके से तैयार है. रामविलास शर्मा का कहना है कि कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन को जरूरी निर्देश दिए गए हैं.
खुद के बाबा राम रहीम के डेरे में जाने और दान देने के सवाल पर रामविलास शर्मा का कहना है कि वह एक धार्मिक मामला है. वह सिरसा में राम रहीम के पास गए थे और दान देकर आए हैं. सब पार्टियों के लोग वहां जाते हैं. वह एक अलग विषय है, लेकिन यह अदालत का मामला है. अदालत अपना फैसला करेगी.
गौरतलब है कि यौन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर शुक्रवार को फैसला आना है. फैसले से पहले पंजाब और हरियाणा की सरकारों की सांस अटकी है. इसकी वजह ये है कि राम रहीम के पास भक्तों की बड़ी फौज है, जिसके सहारे पंजाब और हरियाणा की सियासत में वह तुरुप का इक्का हैं. वह इन सूबों में सरकार बनाने और बिगाड़ने का माद्दा तक रखते हैं. यही वजह है कि कई राजनेता उनके मुरीद हैं.