ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक के पैतृक गांव मोखरा में हुए सम्मान समारोह में बुधवार को मंच राजनीतिक अखाड़ा बन गया. यह स्थिति तब पैदा हुई जब हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय चौटाला व हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा तक को इस बात की जानकारी नहीं थी कि मोखरा में महिला कॉलेज है.
दरअसल सम्मान समारोह में पहुंचे अभय चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि मोखरा में लड़कियों को शिक्षा के मामले में दिक्कत है और उन्हें पढ़ाई के लिए महम कॉलेज जाना पड़ता है. इसलिए गांव में महिला कॉलेज खोला जाए. तभी मंच पर मौजूद शिक्षा मंत्री उठ खड़े हुए और अभय चौटाला के हाथ से माइक लेकर घोषणा कर दी कि मोखरा में साक्षी महिला कॉलेज खोला जाएगा. उसी दौरान महम से कांग्रेसी विधायक आनंद सिंह दांगी उठ खड़े हुए और इस बात को लेकर दोनों नेताओं का एक तरह से मजाक उड़ाया कि उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है कि मोखरा में तो महिला कॉलेज का निर्माण हो रहा है.
यह महिला कॉलेज कांग्रेस शासनकाल में मंजूर हुआ था. इतना कहकर दांगी अपनी जगह पर जाकर बैठ गए. तभी महम से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले शमशेर खरकड़ा मंच की ओर बढ़े तो अभय चौटाला ने उन्हें हाथ इशारा कर वहीं, रोक दिया. इसके बाद गांव के व्यक्तियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत किया. रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बाद में अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री की सराहना की, लेकिन साथ ही इस बात का भी जिक्र किया उन्हें यह जानकारी ही नहीं थी कि मोखरा में तो महिला कॉलेज पहले ही खुल चुका है.