हरियाणा की 28 नगर पालिकाओं के कुल 432 वार्ड के अध्यक्ष पद के लिए 221 प्रत्याशी हैं. इनमें जिनमें 128 पुरुष व 93 महिलाएं मैदान में थीं. इसके अलावा 18 नगर परिषदों के लिए कुल 456 वार्ड में से अध्यक्ष पद के लिए 185 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और इनमें से 100 पुरुष और 85 महिलाएं मैदान में थे.
झज्जर नगर परिषद चुनवा में बीजेपी की जीत हुई है. बीजेपी उम्मीदवार जिले सिंह ने कांग्रेस के साझा प्रत्याशी राव नाहर सिंह को 6124 वोट से हराया है. बीजेपी को 10,711 वोट मिले हैं, वहीं कांग्रेस को 4587 वोट मिले. 19 वार्ड वाली नगर परिषद में बीजेपी को 6 वार्ड में जीत मिली है. बाकी 13 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है.
सोनीपत के कुंडली और गन्नौर के नगरपालिका चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वियों को मात देते हुए चेयरमैन पद पर जीत हासिल की है. गन्नौर नगर पालिका के चेयरमैन पद के उम्मीदवार अरुण त्यागी ने कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को 6110 वोटों से हराया तो कुंडली नगर पालिका में बीजेपी की शिमला देवी ने आम आदमी पार्टी की अंजलि को मात्र 77 वोटों से हराते हुए चेयरमैन के पद पर जीत हासिल की. गोहाना नगर परिषद के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी में बड़ी जीत हासिल की है.
निसिंग में निर्दलीय प्रत्याशी रोमी सिंगला 2300 वोटों से जीती हैं. घरौंडा में बीजेपी प्रत्याशी हैपी गुप्ता 31 वोटो से जीते हैं.
रोमी सिंगला- 4473 वोट
जनक राज- 2173 वोट
करनाल के तरवाड़ी से निर्दलीय वीरेंद्र कुमार बसंल जीते हैं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी राजीव नारंग को हराया.
वीरेंद्र बंसल- 7059 वोट
राजीव नारंग- 6521 वोट
छठे राउंड के बाद...
निर्दलीय (प्रीति)- 16175
बीजेपी- 11137
AAP- 13149
कांग्रेस- 10790
गुरूग्राम के 21 वार्ड में 96 पार्षद उमीदवारों का फैसला होना है. यहां 31 हजार 965 लोगों ने डाले थे वोट.
बीजेपी-2108
AAP- 1651
कांग्रेस-1808
निर्दलीय (प्रीति)-1992
बताया जा रहा है कि सोहना वार्ड-2 से रीना देवी ने जीत हासिल की है. वो निर्दलीय तौर पर बीजेपी समर्थित उमीदवार थीं. वहीं, सोहना वार्ड -1 आम आदमी पार्टी की अंजू बाला ने जीत हासिल की है.
इस चुनाव के लिए 28 नगर पालिकाओं के कुल 432 वार्ड के अध्यक्ष पद के लिए 221 प्रत्याशी हैं, जिनमें 128 पुरुष व 93 महिलाएं मैदान में थीं. इसके अलावा 18 नगर परिषदों के लिए कुल 456 वार्ड में से अध्यक्ष पद के लिए 185 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और इनमें से 100 पुरुष और 85 महिलाएं मैदान में हैं.
हरियाणा निकाय चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. हरियाणा में 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं के लिए 19 जून को वोट डाले गए थे. फिलहाल मतगणना जारी है. हरियाणा के नगर परिषद और नगरपालिकाओं के अध्यक्ष, वार्ड सदस्य के लिए हुए इस चुनाव में 3504 उम्मीदवार मैदान में हैं.