scorecardresearch
 

हरियाणा सरकार ने VAT में की 5 फीसदी बढ़ोतरी, 2.20 रुपये तक बढ़ सकते हैं पेट्रोल के दाम

हरियाणा में बीजेपी के नेतृत्व में बनी सरकार ने वैट में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की है, जिसकी वजह से पेट्रोल 2.20 रुपये तक महंगा हो सकता है.

Advertisement
X

हरियाणा में बीजेपी के नेतृत्व में बनी सरकार ने वैट में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की है, जिसकी वजह से पेट्रोल 2.20 रुपये तक महंगा हो सकता है.

एक आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक, हरियाणा सरकार ने मंत्रियो की एक बैठक कर पेट्रोल पर वैट दर 20 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करने का फैसला लिया है. वैट में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 57.16 रुपये से बढ़कर 59.36 प्रति लीटर हो जाएगा, जिससे सरकार के राजस्व में सालाना 245 करोड़ रुपये की वृद्धि होगी. जबकि इस बढ़ोतरी के बाद भी हरियाणा में पेट्रोल के दाम पंजाब से कम होंगे.

मोहाली में पेट्रोल का दाम 63.21 रुपये प्रति लीटर है. अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कच्चे तेल के दामों में लगातार गिरावट के कारण कुछ दिन पहले ही पेट्रोल के दामों में कमी आई थी. वैट की गई इस बढ़ोतरी को हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने वापस लेने के लिए कहा है. वहीं, कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने इसका विरोध किया है.

Advertisement
Advertisement