scorecardresearch
 

हरियाणा: अंबाला में दीवार ढहने से 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

हरियाणा के अंबाला में 3 बच्चों समेत 5 लोगों की दीवार ढहने से मौत हो गई है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मृतक मजदूर बताए जा रहा हैं. पुलिस का कहना है कि हादसे के वक्त मजदूर अपने बच्चों के साथ सो रहे थे, तभी उनके ऊपर दीवार गिर गई.

Advertisement
X
मरने वालों में 3 बच्चे शामिल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मरने वालों में 3 बच्चे शामिल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हरियाणा के अंबाला में दीवार गिरने के हादसे में 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा शुक्रवार देर रात का है. पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक मृतकों में मजदूर शामिल हैं.

पुलिस का कहना है कि हादसे के वक्त मजदूर अपने बच्चों के साथ सो रहे थे, तभी उनके ऊपर दीवार गिर गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस भी पहुंची. घायलों को अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मरने वालों 5 लोगों में 3 बच्चे शामिल हैं.

यूपी में भी कच्ची दीवार गिरने से हादसा

बता दें किउत्तर प्रदेश के चित्रकूट में गुरुवार को बारिश के चलते कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 4 अन्य घायल हुए थे. घटना चित्रकूट जिले के कर्वी कोतवाली क्षेत्र के चितरा गोकुलपुर गांव की है.

Advertisement

कर्वी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया था कि कामता और चार अन्य लोग अपनी कच्ची दीवार के पास बैठकर बातचीत कर रहे थे. बारिश की वजह से कमजोर हो चुकी कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई थी जिसके मलबे में पांच लोग दब गए थे.

Advertisement
Advertisement